- NATIONAL
भय्यू महाराज की बेटी के कुहू का ट्रस्टी बनने का रास्ता साफ
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर के संत भय्यू महाराज की बेटी कुहू का सद्गुर दत्त धार्मिक और पारमार्थिक ट्रस्ट में ट्रस्टी बनने का रास्ता साफ हो गया है। 22 सितंबर को कुहू के बालिग होने के बाद ट्रस्ट मंडल ने पुणे में कुहू के पास प्रस्ताव भेजा है। इस पत्र में कुहू से ट्रस्टी पद स्वीकार करने के लिए आग्रह किया गया है। कुहू की स्वीकृति मिलते ही श्राद्ध पक्ष के बाद ट्रस्ट मंडल की बैठक होगी। इसमें नियमानुसार कुहू को शामिल किया जाएगा। 11 सदस्यीय ट्रस्ट मंडल में उनका शामिल होना लगभग तय बताया जा रहा है। इससे पहले अगस्त में हुई बैठक में भी कुहू के ट्रस्टी बनाए जाने पर चर्चा हुई थी, लेकिन उस वक्त कुछ ट्रस्टियों ने इस चर्चा पर यह कहकर विराम लगा दिया था कि अभी कुहू बालिग नहीं है।खुदकुशी के कुछ दिन बाद ही भय्यूजी महाराज का सुसाइड नोट बरामद हुआ था। भय्यूजी ने लिखा था कि वह बहुत तनाव में दुनिया में छोड़ रहे हैं। उन्होंने इस सुसाइड नोट में लोगों से अपने परिवार की देखभाल करने की अपील की है। सुसाइड नोट के मुताबिक भय्यूजी महाराज ने ने कहा, ' मैं बहुत तनाव में दुनिया छोड़ रहा हूं। कोई मेरे परिवार की जिम्मेदारी ले। मैं तनाव से तंग आ चुका हूं।'
Comments
Please Click Here To Post Comment Login