- NATIONAL
CBI विवाद एके बस्सी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर पूरे मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग की
सीबीआई अधिकारी एके बस्सी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर पूरे मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग की है. एके बस्सी ने दावा किया है कि अस्थाना के खिलाफ संदिग्ध सामग्री, फोन रिकॉर्ड, व्हाट्सएप संदेश इकट्ठा किया गया है. बस्सी के वकील ने मंगलवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच से अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई की मांग की जिसपर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि "हम देखेंगे".इस जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एके पटनायक करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सीवीसी, केंद्र सरकार और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को उनकी याचिकाओं के संबंध में नोटिस जारी किए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को मामले में बदले गए पांच जांच अधिकारियों की जानकारी बंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपने को कहा है.
Comments
Please Click Here To Post Comment Login