- INTERNATIONAL
गणतंत्र दिवस समारोह में आने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया मना
गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इनकार कर चुके हैं। इसके बाद भारत ने नए मुख्य अतिथि की तलाश शुरू कर दी है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, तीन देशों के नेताअों पर विचार किया जा रहा है। व्हाइट हाउस ने सफाई देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले से तय कार्यक्रम के चलते भारत का दौरा रद्द किया है। एक अफसर के मुताबिक- गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि तय करने में काफी कम वक्त रह गया है। इस प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। ट्रम्प ने स्टेट ऑफ द यूनियन स्पीच का हवाला देते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने से मना कर दिया है।2019 के गणतंत्र दिवस समारोह में भारत का जोर ट्रम्प को बुलाने पर ही था। हाल ही में भारत-रूस के बीच एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम डील के चलते भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव आया। माना जा रहा है कि अमेरिका काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट (काट्सा) के तहत भारत पर प्रतिबंध लगा सकता है। भारत का मकसद ट्रम्प को समारोह में बुलाकर तनाव कम करना था।सूत्रों की मानें तो भारत ने अब नए मुख्य अतिथि के तौर पर तीन राष्ट्राध्यक्षों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं। इसी साल जुलाई में व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने कहा था कि ट्रम्प को भारत दौरे का न्योता मिला है, लेकिन इस बारे में अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
Comments
Please Click Here To Post Comment Login